हरीश रावत ने अमरिंदर पर किया हमला, कहा- वो किसी का मुखौटा बन रहे हैं

0
15
हरीश रावत

पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिंदर किसी का मुखौटा बन रहे हैं। उनका कद भाजपा का मुखौटा बनने लायक नहीं है। कांग्रेस ने उनका अपमान नहीं किया बल्कि पूरा मान-सम्‍मान दिया है। कैप्‍टन अपने शब्‍दों पर गौर करें।

मीडिया के बातचीत के क्रम में हरीश रावत ने कहा कि कैप्‍टन अमरिंदर सिंह की बातों को पार्टी ने हमेशा माना और उनका सम्‍मान किया। पंजाब में जो परिवर्तन किया है वह पार्टी के हितों को ध्‍यान में रखकर किया गया। पंजाब में यह धारणा हो गई थी कि कैप्‍टन अमरिंदर सिंह अकालियों के करीबी हैं और इसी कारण सवाल उठ रहे थे।

बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस छोड़ने की बात कही है। उन्होंने कांग्रेस द्वारा अपमानित करने का आरोप भी लगाया है। पिछले दिनों उन्होंने कहा था कि मैं अपमान नहीं झेल सकता। इससे पहले कैप्‍टन ने बुधवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शर्मा और वीरवार को राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात की थी।

हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस ने उनके मान सम्‍मान के लिए सब कुछ किया। पंजाब में पार्टी ने अब तक जो किया है वह कैप्‍टन अमरिंदर सिंह के सम्‍मान और सम्‍मान की रक्षा और 2022 के विधानसभा चुनाव पार्टी की संभावनाओं को बेहतर बनाने के लिए किया है। मैंने पूरे प्रकरण के बाद कैप्‍टन अमरिंदर सिंह से बात करने की तीन बार कोशिश की, लेकिन संपर्क नहीं हुआ।