इंडियन एविएशन इंडस्ट्री में एक नई एयरलाइन कंपनी की एंट्री हो गई है। शेयर बाजार दिग्गज राकेश झुनझुनवाला की अकासा एयरलाइंस (Akasa Airlines)को नागरिक उड्डयन मंत्रालय से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट मिल गया है। बता दें कि हाल ही में पीएम मोदी ने राकेश झुनझुनवाला से मुलाकात भी की थी।
यह एयरलाइंस अब डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन से 2022 से विमान के परिचालन के लिए लाइसेंस की प्रक्रिया शुरू करेगा। कंपनी के सीईओ के तौर पर विनय दुबे को चुना गया है। विनय दुबे जेट एयरवेज के साथ काम कर चुके हैं।
IndiGo के पूर्व अध्यक्ष और अब अकासा एयरलाइंस के बोर्ड में शामिल आदित्य घोष ने विनय दुबे और टीम को एनओसी मिलने पर बधाई दी है। बता दें कि अकासा एयरलाइन्स के संचालन के लिए यूरोपियन प्लेन कंपनी एयरबस के साथ बातचीत चल रही है।
कंपनी इस बात पर बल दे रही है कि उनकी पहली हवाई सेवाएं 2022 की गर्मियों तक शुरू हो जाए। नई एयरलाइन कंपनी में झुनझुनवाला करीब 3.5 करोड़ डॉलर के निवेश पर विचार कर रहे हैं। इसके जरिए झुनझुनवाला की अकासा में 40 फीसदी हिस्सेदारी लेने की योजना है।