नई दिल्ली। केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने मंगलवार को केन्द्र सरकार की तीन प्रमुख स्वास्थ्य योजनाओं- सीजीएचएस, राष्ट्रीय आरोग्य निधि और स्वास्थ्य मंत्री विवेकाधीन अनुदान योजनाओं का राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) के आईटी प्लेटफॉर्म की शुरुआत की। इससे इन योजनाओं के लाभार्थी पारदर्शी, सरल एवं सुगम तरीके से बिना किसी विलम्ब के, कैशलैस, पेपर लैस तत्काल स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ एवं भुगतान मिल सकेगा।
इस अवसर पर डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन के डिजिटल इंडिया के तहत स्वास्थ्य संबंधी सभी योजनाओं की सुविधाएं एक ही प्लेटफॉर्म पर लाने की दिशा में यह एक ऐतिहासिक प्रयास है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत पिछले सात वर्षों में देश में अनेक नये नवाचार और ऐतिहासिक कदम उठाए गए हैं, जिसमें करोड़ों लोगों को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत मिलने वाली राशि सीधे उनके खातों में जमा कराई जा रही है।
डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना तथा स्वास्थ्य की अन्य योजनाओं के अंतर्गत कैशलेस सुविधा और बीमा आदि का लाभ करोड़ों लोगों को मिल रहा है। यह योजना 10 जून तक नये और पुराने दोनों प्लेटफॉर्म पर चलेगी और 11 जून से नये प्लेटफॉर्म पर पूरी तरह काम करना शुरू कर देगी। प्रारंभ में सीजीएचएस के पेंशनरों को इस सुविधा का लाभ मिलेगा और इसके बाद सीजीएचएस के सभी लाभान्वितों को इस प्लेटफॉर्म पर लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि निरंतर किए गए सुधारों के फलस्वरूप आज देश के 72 शहरों में सीजीएचएस के 38 लाख लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है।