नई दिल्ली। भारत में कोरोना संक्रमण के मामले 78 प्रतिशत बढ़ चुके हैं। देश में कोरोना वायरस से होने वाले मौतों का आंकड़ा भी बहुत ज्यादा बढ़ चुका है। 15 मार्च को कोरोना के 26 हजार 291 नए मामले सामने आए थे, वहीं 21 मार्च तक कोरोना के 47005 नए मामले सामने आए हैं।
देश में पिछले 7 दिनों में कोरोना वायरस के 2 लाख 43 हजार 241 से ज्यादा केस मिले हैं। रविवार के आए कोरोना के केस के बाद देश में एक्टिव कोरोना केस के मामले 3 लाख 50 के पास पहुंच गई है।
जानिए हफ्ते भर का हाल
15 मार्च – 26 हजार 291 नए केस
16 मार्च – 24 हजार 492 नए केस
17 मार्च – 28 हजार 903 नए केस
18 मार्च – 35 हजार 871 नए केस
19 मार्च – 39 हजार 726 नए केस
20 मार्च – 40 हजार 953 नए केस
21 मार्च – 47 हजार 005 नए केस
महाराष्ट्र में वायरस के रिकॉर्ड नए मामले सामने आए
देश में महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में ही कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 30 हजार 535 नए मामले मिले हैं। वहीं राजधानी दिल्ली में कोविड-19 के 823 नए मामले सामने आए हैं।
वहीं पंजाब में 1715 नए कोरोना केस आए हैं जबकि कर्नाटक में 1580 नए मामले सामने दर्ज किये गए हैं। रविवार को देश में कोरोना की वजह से 204 लोगों की मौत हो गई है। देश में कोरोना वायरस से जान गवाने वालों की संख्या 1 लाख 60 हजार से ज्यादा हो चुकी है।