दिग्विजय के बयान से कांग्रेस खफा, पार्टी ने दिग्जिवय सिंह से किया खुद को अलग

0
18
Congress upset with Digvijay's statement

नई दिल्ली। क्लब हाउस चैट में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का ऑडियो वायरल होने के बाद पहले से ही देश में नुकसान झेल रही कांग्रेस बैकफुट पर आ गई है। कांग्रेस की सरकार बनने पर जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद-370 को बहाल करने पर विचार करने के राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह के बयान से कांग्रेसी भी खफा हैं।

मीडिया की ओर से सवाल पूछे जाने पर बाकी कांग्रेस नेता इस बयान को दिग्विजय सिंह का व्यक्तिगत बयान कहकर दूरी बना रहे हैं। दिग्विजय सिंह के बयान के बाद से ही मध्यप्रदेश में सियासत गर्म है।

बता दें कि शनिवार को दिग्विजय सिंह ने क्लबहाउस चैट में कहा था कि उनकी सरकार बनने पर जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद-370 को फिर से लागू करने पर विचार किया जाएगा। उनके इस बयान के बाद भाजपा नेता हमलावर हैं। वे दिग्विजय के इस बयान को राष्ट्रविरोधी की श्रेणी में रखकर हमला कर रहे हैं।

दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी भी बैकफुट पर है। पहले से ही देशभर में नुकसान झेल रही पार्टी के लिए दिग्विजय सिंह ने मुश्किलें और बढ़ा दी है। पार्टी की ओर अभी तक इसके बचाव में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

वहीं इस मामले में कांग्रेस पार्टी के ही कुछ नेताओं का कहना है कि दिग्विजय का बयान पार्टी लाइन से हटकर है। उनपर कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि इस तरह की प्रवृति पर रोक लग सके।

हालांकि दिग्विजय सिंह के छोटे भाई और कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में फिर से अनुच्छेद 370 को लागू करना संभव नहीं है। कांग्रेस के ही अंदर दो तरह के बयानबाजी से पार्टी की मुश्किलें और बढ़ गई है।