केंद्रीय गृहमंत्री से मिले कैप्टन अमरिंदर, क्या होगा कैप्टन का अगला कदम?

0
20
कैप्टन अमरिंदर सिंह

पंजाब की कुर्सी छोड़ने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह बुधवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिले। दिल्ली में दोनों की मुलाकात करीब 45 मिनट तक चली। कैप्टन के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी कि मुलाकात के दौरान किसान आंदोलन पर चर्चा हुई।

मुलाकात के दौरान कैप्टन ने कृषि कानूनों को वापस लेने और एमएसपी की गारंटी देने की मांग की। इस बीच राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि गुरुवार को कोई बड़ा कांग्रेसी नेता भाजपा में शामिल हो सकता है। इसे कैप्टन से ही जोड़कर देखा जा रहा है।

रिपोर्ट की माने तो अमरिंदर को भाजपा राज्यसभा के रास्ते सरकार में भी ला सकती है और उन्हें कृषि मंत्री बनाया जा सकता है। ऐसे में कैप्टन की इस मुलाकात ने पंजाब में सियासी गर्माहट को और बढ़ा दिया है। कैप्टन को अपमानित होकर CM की कुर्सी छोड़नी पड़ी थी।

कैप्टन से जब भाजपा में शामिल होने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सभी विकल्प खुले हुए हैं। वह इसके बारे में सोच रहे हैं। कैप्टन अमरिंदर सिंह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के करीबी समझे जाते हैं। मुख्यमंत्री रहते हुए भी कैप्टन की अक्सर अमित शाह से मुलाकात होती रहती थी।