लखीमपुर खीरी में रविवार को हुई हिंसा में 9 लोगों की मौत हो गई। हिंसा के बाद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी (Minister Ajay Mishra Teni) के समर्थक और भाजपा नेता सुमित जायसवाल ने 10-15 अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या, आपराधिक साजिश और बलवा सहित कई धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई है।
इससे पहले मामले में पुलिस ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा समेत 14 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया था। हालांकि अभी तक किसी की भी गिरफ़्तारी नहीं हुई है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। जानकारी के मुताबिक, एसटीएफ सोमवार शाम से ही जांच अपने हाथ में ले लेगी।
हिंसा के बाद एक घटना को लेकर एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसके आधार पर पुलिस ने मामले में 24 लोगों की शिनाख्त की है। साथ ही पुलिस सात लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर रही है।
किसानों के परिजनों को 45-45 हजार की आर्थिक मदद
योगी सरकार ने लखीमपुर खीरी में हुई हिंसक झड़प में मारे गए चार किसानों के परिजनों को 45-45 लाख रुपए आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है। इसके साथ ही मृतक परिवारों के एक सदस्य नौकरी और मामले की आठ दिन के भीतर जांच कर आरोपियों की गिरफ़्तारी की जाएगी। इसके अलावा घायलों को 10-10 लाख रुपये की मदद दी जाएगी।
इस पूरे मामले में किसानों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। पूरे मामले की हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज से न्यायिक जांच भी कराई जाएगी। सोमवार सुबह से दो राउंड की बैठक के बाद प्रशासन और किसानों के बीच सहमति बन गई है। जिसके बाद किसानों ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की बात कही है।