छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के पिता आगरा से गिरफ्तार, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए

0
19
भूपेश बघेल के पिता गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल को रायपुर पुलिस ने उत्तर प्रदेश के आगरा से मंगलवार को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद उन्हें जिला कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

नंद कुमार के ऊपर ब्राह्मणों के खिलाफ बयानबाजी का आरोप है। उनके खिलाफ रायपुर में केस दर्ज किया गया था। बता दें कि नंद कुमार बघेल सामाजिक कार्यकर्ता हैं। वे लखनऊ शिक्षक भर्ती में गलत आरक्षण प्रक्रिया अपनाने पर धरना दे रहे युवाओं के बीच 30 अगस्त को पहुंचे और छात्रों का समर्थन किया था।

इसी धरने में उन्होंने ब्राह्मणों को विदेशी बताते हुए बयानबाजी की थी। उन्होंने कहा था कि ब्राह्मण विदेशी हैं, जिस तरह अंग्रेज यहां से गए, वो भी यहां से जाएंगे। ब्राह्मण सुधर जाएं या तो जाने के लिए तैयार रहें।

नंद कुमार बघेल के खिलाफ IPC की धारा- 153A (विभिन्न समूहों के बीच धर्म, जाति, जन्मस्थान, निवास और भाषा के आधार पर वैमनस्य पैदा करना) और धारा-505 (1) (B) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पिता की टिप्पणी से सीएम ने किया किनारा

एक अधिकारी के मुताबिक, नंद कुमार बघेल ने कथित तौर पर लोगों से अपील की कि वे ब्राह्मणों को देश से निकालें। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने अपने पिता बयान से खुद को अलग कर लिया है। भूपेश बघेल ने कहा कि वे पिता की टिप्पणी से बेहद दुखी हैं। पुलिस के मुताबिक नंद कुमार बघेल ने कथित टिप्पणी हाल में उत्तर प्रदेश में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए की।