बांग्लादेश में नहीं थम रहे हिंदू समुदाय पर हमले, इस्कॉन मुख्यालय में हमले के खिलाफ प्रदर्शन

0
18
बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा पर प्रदर्शन

बांग्लादेश में दुर्गा पूजा के दौरान शुरू हुई हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। पूजा मंडप और मंदिरों पर हुए हमलों के विरोध में अल्पसंख्यक समाज के प्रदर्शन के बीच हमलावरों ने रविवार की रात रंगपुर जिले में हिंदुओं के 66 घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया और 20 घरों में आग लगा दी। उधर इस्कॉन ने प्रधानमंत्री शेख हसीना को पत्र लिखकर हमलावरों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

इस्कॉन ने प्रधानमंत्री शेख हसीना से हिंदुओं की सुरक्षा प्रदान करने की मांग की। बांग्लादेश में इस्कॉन मंदिर समेत हिंदू समुदाय पर हमलों के खिलाफ सोमवार को बंगाल में नदिया जिले के मायापुर स्थित इस्कॉन के वैश्विक मुख्यालय में हजारों भक्तों ने इकट्ठा होकर विरोध जताया। हमले के खिलाफ इस्कॉन की तरफ से बयान जारी कर बताया गया कि इस विरोध प्रदर्शन में 82 देशों के 7000 से अधिक भक्तों ने हिस्सा लिया।

डीडी न्यूज़ 24 डॉट कॉम के अनुसार 100 से अधिक लोगों ने रंगपुर जिले के पीरगंज के एक गांव में आगजनी की। रिपोर्ट में पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कमरुज्जमा के हवाले से बताया गया है कि एक फेसबुक पोस्ट से ईशनिंदा की अफवाह फैली थी जिसके बाद वहां पुलिस को रवाना किया गया। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मामले में करीब 52 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है।

अग्निशमन विभाग ने बताया कि पीरो गंज माझी पारा इलाके में 29 घरों और दो रसोई घरों के साथ दो खलिहान में व सूखी घास के 20 ढेरों में आग लगाई गई थी। रात करीब 9:45 पर सूचना मिली और सुबह 4:10 तक आग पर काबू पा लिया गया। एएनआई के रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय नेता मोहमद सादिक उल इस्लाम ने कहा कि हमले को जमात-ए-इस्लामी और उनकी छात्र इकाई इस्लामी छात्र शिविर ने अंजाम दिया है। बता दें कि गत दिनों बांग्लादेश में दुर्गा पूजा के एक पंडाल में ईशनिंदा की अफवाह फैलने के बाद कट्टरपंथी मुसलमानों ने देश के विभिन्न हिस्सों में पूजा पंडालों और मंदिरों पर हमला किया और नुकसान पहुंचाया।