Akshay Kumar की मां का निधन, मां की याद में एक्टर ने लिखा इमोशनल पोस्ट

0
21
अक्षय कुमार की माँ का निधन

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की मां का निधन हो गया है। एक्टर की मां अरुणा भाटिया आईसीयू में भर्ती थीं। हाल ही में एक्टर शूटिंग छोड़कर लंदन से मुंबई वापस लौटे थे। बताया जा रहा है कि उनकी मां कुछ दिनों से काफी बीमार थीं। एक्टर ने अपनी मां के निधन की खबर सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

अक्षय कुमार ने पोस्ट में लिखा, वो मेरा कोर थी। आज मुझे इतनी तकलीफ हो रही है कि जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। आज मेरी मां श्रीमति अरुणा भाटिया शांतिपूर्ण माहौल में इस दुनिया को छोड़कर चली गईं। वो दूसरी दुनिया में मेरे डैड के साथ हैं। हमें आप सभी की प्रार्थनाओं की जरूरत हैं क्योंकि अभी हमारा परिवार मुश्किल दौर से गुजर रहा है।

अक्षय कुमार की पोस्ट पर फैंस के साथ ही सेलेब्स में श्रद्धांजलि दे रहे हैं। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही एक्टर ने एक पोस्ट लिखा था जिसमें उन्होंने अपनी मां के स्वास्थ्य के बारे में बात की थी। उन्होंने लिखा था, मेरी मां के स्वास्थ्य के लिए आपकी चिंता ने मूझे अंदर तक छुआ है। यह मेरे और मेरे परिवार के लिए बहुत कठिन समय है। आपकी हर एक प्रार्थना बहुत मदद करेगी।

बता दें कि अक्षय कुमार की माँ कई दिनों से बीमार थीं। उनका इलाज अस्पताल में काफी दिनों से चल रहा था।