नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में बड़े राजनीतिक फेरबदल के कयासों के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ पीएम मोदी मिले। इससे पहले सीएम योगी गुरुवार को अमित शाह से मिले थे। लखनऊ में बैठक के बाद अचानक दिल्ली में अमित शाह, जेपी नड्डा और पीएम मोदी से योगी की मुलाकात के बाद अटकलों का बाजार और गर्म हो गया है।
बीजेपी के सूत्रों के मुताबिक इन मीटिंग्स में यूपी में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी। साथ राज्य में कोरोना काल में यूपी सरकार के कामों की समीक्षा होगी और यह किया जाएगा कि आगे क्या किया जा सकता है।
पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद सीएम योगी बीजेपी चीफ जेपी नड्डा से दोपहर करीब 12:30 बजे मुलाकात करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमित शाह, जेपी नड्डा और पीएम नरेंद्र मोदी से योगी की मीटिंग में प्रदेश में संगठन और सरकार के बीच तालमेल को लेकर बात होने वाली है।
जितिन प्रसाद हो सकते हैं योगी कैबिनेट का हिस्सा?
हाल ही में कांग्रेस ने नाता तोड़कर बीजेपी में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद यूपी कैबिनेट का हिस्सा हो सकते हैं। सीएम योगी की दिल्ली में बीजेपी के शीर्ष नेताओं के मुलाकात के बीच यह चर्चा हो रही है।
बता दें कि यूपी में विधान परिषद की 6 सीटें जुलाई में खाली हो रही है। खबरों के अनुसार, उन्हें सदन में भेजा जा सकता है और वो योगी कैबिनेट का हिस्सा हो सकते हैं।
गुरुवार को दिल्ली में मंथन के लिए पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ से जितिन प्रसाद ने मुलाकात की थी। सीएम योगी से मुलाकात के बाद जितिन प्रसाद ने ट्वीट किया, ‘आज दिल्ली प्रवास के दौरान मेरे गृह प्रदेश के मुख्यमंत्री मा. योगी आदित्य नाथ जी से भाजपा परिवार में शामिल होने के बाद प्रथम शिष्टाचार मुलाकात हुई।’
जितिन प्रसाद के अलावा पूर्व आईएएस और हाल ही में एमएलसी बने एके शर्मा को भी योगी सरकार में एंट्री मिल सकती है। हालांकि उनको डिप्टी सीएम बनाने की भी कयास लगे थे। अभी तक फिलहाल स्थिति स्पष्ट नहीं है।