अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद अब धीरे-धीरे वहां की स्थितियों के बारे में लगातार कवरेज आ रही है। कई जगहों पर तालिबानियों द्वारा अत्याचार की खबरें भी आ रही हैं। वहीं गुरुवार को अफगानिस्तान के एक खेल संघ ने कहा कि अफगानिस्तान की राष्ट्रीय युवा टीम के लिए खेलने वाले एक फुटबॉलर की अमेरिकी विमान से चिपके रहने की कोशिशों के बाद गिरकर मौत हो गई।
तालिबान के नियंत्रण वाले काबुल में अमेरिकी विमान लोगों को सुरक्षित रूप से बाहर निकालने की कोशिश में जुटा था। खेल समूहों के साथ काम करने वाली एक सरकारी संस्था अफगानिस्तान के शारीरिक शिक्षा और खेल महानिदेशालय ने जकी अनवारी की मौत की पुष्टि की है।
समूह ने फेसबुक पर पोस्ट एक बयान में कहा गया, ‘अनवारी, हजारों अफगान युवाओं की तरह देश छोड़ना चाहता था, लेकिन एक अमेरिकी विमान से गिर गया और उसकी मृत्यु हो गई।’
राष्ट्रपति अशरफ गनी के देश छोड़ने के बाद तालिबान ने सत्ता पर कब्जा कर लिया था। जिसके बाद देश से बाहर जाने के लिए हजारों युवा काबुल एयरपोर्ट की तरफ तेजी से बढ़े। एयरपोर्ट पर अफगानिस्तानी युवाओं की भीड़ देखते ही देखते बढ़ गई।
सोमवार को आई एक वीडियो में काबुल एयरपोर्ट पर सैंकड़ों लोगों को अमेरिकी सेना के विमान के आगे-पीछे दौड़ते देखा गया था।