उड़ीसा सरकार ने महिलाओं को दिया तोहफा, सुभद्रा योजना के जरिए मिलेगा 50,000 रुपए

0
2
सुभद्रा योजना उड़ीसा
सुभद्रा योजना उड़ीसा

उड़ीसा सरकार ने 17 सितंबर 2024 को सुभद्रा योजना का शुभारंभ कर दिया। इस योजना के तहत उड़ीसा राज्य की महिलाओं को 5 साल में सरकार द्वारा 50,000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इस योजना के तहत 10 लाख महिलाओं को रकम दी जा चुकी है। बता दें कि महिलाओं को दो किश्तों में 10 हजार रुपए जारी किए जाएंगे।

महिलाओं की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए सरकार ने इस नई स्कीम की शुरुआत की है। यह योजना 17 सितंबर 2024 को पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर शुरू की गई है। यह योजना उड़ीसा की महिलाओं के लिए एक खास योजना है। इससे महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।

यह भी पढ़ें- सपने में चुनरी देखना देता है ऐसा संकेत, जानें सही मतलब

Subhadra Yojana में अप्लाई कैसे करें?

सुभद्रा योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं को पहले योजना में पंजीकरण करवाना होगा। इसलिए आप निम्नलिखित स्टेप को फॉलो कर सकते हैं।

  • सबसे पहले सुभद्रा योजना पोर्टल subhadra.odisha.gov.in पर जाएं।
  • वेबसाइट पर जाकर Apply Now पर क्लिक करें।
  • उसके बाद वहां पर सभी जानकारी देखकर भरें।
  • जानकारी में अपना नाम, ईमेल, फोन नंबर और अपना पता डालें।
  • उसके बाद सभी डॉक्यूमेंट को अपलोड करें।
  • फिर सभी जानकारी को चेक करके सबमिट कर दें।

कौन-कौन से डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

सुभद्रा योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं के पास Valid Doccuments होने चाहिए। सुभद्रा योजना पोर्टल से ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज की फोटो, बैंक अकाउंट डिटेल, बर्थ सर्टिफिकेट, अपना पता का कागजात, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर और ईमेल एट्रेस की जरूरत होगी। इसके लिए आपक एक सिग्नेचर भी लगेगा।

किन महिलाओं को सुभद्रा योजना का लाभ मिलेगा

  • इस योजना का लाभ केवल उड़ीसा राज्य की महिलाएं ही ले सकती हैं।
  • महिलाओं की उम्र 21 साल से 60 साल के बीच होना चाहिए।
  • महिला के परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख से अधिक नहीं होना चाहिए।
  • महिला का नाम राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम या राज्य खाद्य सुरक्षा योजना में जुड़ा होना चाहिए।

बता दें कि प्रधानमंत्री ने सुभद्रा योजना के शुभारंभ के मौके पर कहा था कि इस योजना से उड़ीसा की करीब 1 करोड़ महिलाओं को लाभ मिलेगा। योजना के तहत पात्र महिलाओं को अगले 5 साल तक 50,000 रुपए की सहायता मिलेगी। यह सहायता प्रति वर्ष 10,000 रुपए के तहत दी जाएगी।

यह भी पढ़ें- बेटी बचाओ अभियान सफल- देश में पहली बार पुरुषों से ज्यादा हुई महिलाओं की आबादी