General Bipin Rawat Last Rites: आज होगा अंतिम संस्कार

0
22
बिपिन रावत का अंतिम संस्कार

तमिलनाडु हेलिकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले सीडीएस बिपिन रावत का अंतिम संस्कार आज दिल्ली कैंट स्थित बराड़ चौक पर किया जाएगा। इसी हादसे में जान गंवाने वाले ब्रिगेडियर लिड्डर का भी अंतिम संस्कार दिल्ली कैंट स्थित बराड़ स्क्वायर में ही किया जाएगा।

शुक्रवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने बरार स्क्वायर श्मशान घाट पहुंच कर ब्रिगेडियर लिड्डर को श्रद्धांजलि दी। सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत के अंतिम संस्कार से पहले उनका शव उनके 3 कामराज मार्ग स्थित आवास पर रखा जाएगा।

शक्रवार सुबह 11 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आम लोग सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत के पार्थिव शरीर के दर्शन कर सकेंगे। इसके बाद दोपहर 12.30 से 1.30 बजे तक सैन्यकर्मी दर्शन कर सकेंगे। इसके बाद चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का अंतिम संस्कार पूरे मिलिट्री सम्मान के साथ किया जाएगा।

तीनों सेनाओं के प्रमुख बराड़ स्क्वायर श्मशान घाट पहुंचकर ब्रिगेडियर लिड्डर को श्रद्धांजलि अर्पित की। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ब्रिगेडियर एल.एस लिड्डर को श्रद्धाजलि दी। हाल ही में शहीद ब्रिगेडियर एल.एस.लिड्डर का मेजर जनरल रैंक पर हुआ था प्रमोशन।