भारत और चीन के बीच चल रहे सीमा विवाद के बीच भारतीय सेना लगातार सतर्कता बरत रही है और जवान हर तरह का सामना करने के लिए तैयार है। अगर सीमा पर दुश्मन बुरी नीयत से सरहद लांघने की कोशिश करता है तो भारतीय सेना पलक झपकते ही उनका खात्मा कर देंगे।
बता दें कि गुरुवार को पूर्वी लद्दाख में भारतीय सेना ने अभ्यास के जरिए अपनी तैयारियों का परखा। लद्दाख की सुरक्षा के लिए चीन की सीमा पर तैनात भारतीय सेना की 14वीं कॉर्व ने 15000 फीट से ज्यादा ऊंचाई वाले इलाके में टैंकों से बड़ा अभ्यास किया।
अभ्यास के दौरान भारतीय सेना के जवानों ने टैंकों ने पूर्वी लद्दाख में गुरुवार को दिनभर चले अभ्यास में सेना की स्नो लेपर्ड ब्रिगेड के टैंकों ने लक्ष्य पर सटीक गोले दागकर युद्ध की तैयारियों का परिचय दिया। सेना के टी-90 भीष्म और टी-72 जैसे टैंकों ने अपनी मारक क्षमता दिखाई।
कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल पीजीके मेनन इस मौके पर मौजूद थे। उन्होंने पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर इस युद्धाभ्यास में आक्रामक तेवर दिखाने वाले सेना की आर्मड रेजीमेंट के जवानों से बातचीत की और उनका हौसला बढ़ाया
बता दें कि पिछले साल मई से भारत और चीन के बीच लद्दाख सीमा पर विवाद है। चीन ने लद्दाख के गलवान घाटी में भारत के सड़क निर्माण पर आपत्ति जताई थी। जिसके बाद 5 मई को सीमा पर झड़प के बाद सैन्य गतिरोध पैदा हो गया था।