शिवसेना की केंद्र से मांग, कश्मीर से अलग हो जम्मू, दिए जाएं वैधानिक अधिकार

0
18
जम्मू में शिवसेना

नई दिल्ली। कभी बीजेपी की सहयोगी रही शिवसेना ने जम्मू और कश्मीर को अलग करने की मांग उठाई है। शिवसेना नेताओं ने शुक्रवार को जम्मू प्रेस क्लब में यह मांग उठाई। शिवसेना की मांग है कि जम्मू को अलग राज्य का दर्ज दिया जाए।

जम्मू को अलग विधानसभा और वैधानिक अधिकार मिले। बाबा साहेब ठाकरे, जम्मू और कश्मीर यूनिट के अध्यक्ष मनीष साहनी ने अध्यक्षता में यह मांग की गई।

शिवसेना नेताओं ने कहा कि कश्मीर की गलतियों और भेदभाव को अब स्वीकारा नहीं जाएगा। अब समय आ चुका है कि जम्मू को अलग किया जाए और जम्मू अब खुद अपना भविष्य तय करे।

मनीष साहनी ने कहा कि जम्मू को केंद्र शासित प्रदेश बनना मंजूर है लेकिन कश्मीर के साथ बने रहना कतई मंजूर नहीं है। जम्मू पिछले 73 सालों से भेदभाव के साथ कश्मीरी नेताओं की गलतियों का खामियाजा भुगत रहा है, जो आज भी जारी है।

साहनी ने कश्मीरी नेताओं को मौकापरस्त बताया। उन्होंने कहा कि आज भी कश्मीर के नेता धारा 370 की बहाली और दुश्मन देश पाकिस्तान और चीन का राग अलापने का कोई मौका नहीं छोड़ते। शिवसेना नेताओं ने कहा कि अब सब्र का बांध टूट चुका है। हमारे पास कश्मीर से अलग होने के सिवा कोई रास्ता नहीं है।