प्रधानमंत्री ने किया एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज की 95 वीं वार्षिक बैठक को संबोधित

0
25
नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज (एआईयू) की 95 वीं वार्षिक बैठक और उप-कुलपतियों के नेशनल सेमिनार को संबोधित किया।

इस अवसर पर पीएम मोदी ने डॉ. अंबेडकर से संबंधित चार पुस्तकों का विमोचन भी किया। पीएम ने जिन किताबों का होगा विमोचन किया, वे हैं – डॉ आंबेडकर जीवन दर्शन, आंबेडकर व्यक्ति दर्शन, डॉ आंबेडकर राष्ट्र दर्शन और डॉ आंबेडकर आयाम दर्शन।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएमओ की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर पीएम मोदी डॉ. अंबेडकर से संबंधित चार पुस्तकों का विमोचन करेंगे। बता दें कि डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर ओपन यूनिवर्सिटी , अहमदाबाद इस कार्यक्रम को आयोजित करेगा।

बता दें कि देश में हायर एजुकेशन शिक्षा की सर्वोच्च संस्था एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज (AIU) कल यानी कि 14 और 15 अप्रैल, 2021 को अपनी 95 वीं वार्षिक बैठक आयोजित कर रही है। इस दौरान AIU को अपनी पिछले साल की उपलब्धियों को दर्शाने का मौका मिलेगा।