नई दिल्ली। दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को 317 रनों से हरा दिया है। इंग्लैंड की पूरी टीम 164 रनों पर आउट हो गई। भारत की ओर से अक्षर पटेल ने गजब की गेंदबाजी की और 5 विकेट लेने में सफल रहे। अश्विन को 3 और कुलदीप को 2 विकेट मिला।
बता दें कि अश्विन ने टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने भारत की दूसरी पारी में शतक जमाया और 104 रन बनाए जबकि इंग्लैंड की पहली पारी में 5 विकेट लेने में भी कामयाब रहे। इस जीत के साथ ही 4 टेस्ट मैचों की सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर पहुंच गया है।
दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन अश्विन ने अपनी फिरकी की बदौलत लॉरेंस को पंत के हाथों स्टंप करवाकर इंग्लैंड को चौथा झटका दिया। 90 रन के स्कोर पर इंग्लैंड को पांचवां झटका लगा तो वहीं 110 रन पर छठी सफलता भारत को मिली।
116 रन पर इंग्लैंड का 7वां विकेट गिरा। इसके तुरंत बाद ही इंग्लैंड का 8वां विकेट भी गिर गया। 126 पर 9वां और 164 पर आखिरी विकेट भी गिर गया। इस प्रकार भारत और इंग्लैंड के बीच यह टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर संपन्न हो गया।