केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास कोविड-19 रोधी टीके की 3.14 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध है। मंत्रालय ने बताया कि राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों को अभी तक सभी स्रोतों से 48.78 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध करायी गयी हैं तथा 68,57,590 और खुराक मुहैया कराये जाने की प्रक्रिया में हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इनमें से बर्बाद हो चुकी खुराक समेत कुल 45,82,60,052 खुराकों की खपत हुई है। राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास 3.14 करोड़ से अधिक खुराक बची हुई है।
बता दें कि भारत में टीकाकरण के नए चरण की शुरुआत 21 जून से शुरू हुआ था। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 41,649 नए मामले सामने आने से शनिवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,16,13,993 हो गयी जबकि 593 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 4,23,810 पर पहुंच गयी।
देश में एक्टिव मरीजों की संख्या चार लाख, 8 हजार, 920 हो गई है। राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक तीन करोड़, 7 लाख, 81 हजार, 263 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में देश का रिकवरी रेट 97.37 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटों में 18 लाख से अधिक टेस्ट किए गए।