WhatsApp ने भारत में गलत काम करने वालों के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। कंपनी ने 20 लाख भारतीय अकाउंट्स को बैन कर दिया है। कंपनी ने भारतीय अधिकारियों के साथ मिलकर लेटेस्ट कंप्लायंस रिपोर्ट दायर की जसमें कंपनी ने यह भी बताया कि उसे अक्टूबर में 500 शिकायतें मिलीं।
रिपोर्ट में, व्हाट्सऐप ने कहा कि अक्टूबर में व्हाट्सऐप ने 2,069,000 भारतीय खातों पर प्रतिबंध लगा दिया। भारत में व्हाट्सऐप अकाउंट की पहचान 91 फोन नंबर के जरिए की जाती है। WhatsApp के प्रवक्ता ने कहा कि व्हाट्सऐप एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग सर्विसेज के बीच दुरुपयोग को रोकने में एक इंडस्ट्री लीडर है।
हमारे यूजर्स को हमारे प्लेटफॉर्म पर सुरक्षित रखने के लिए हम ये कदम उठा रहे हैं। WhatsApp के प्रवक्ता ने कहा कि आईटी नियम 2021 के अनुसार, प्लेटफॉर्म ने अक्टूबर महीने के लिए अपनी पांचवीं मासिक रिपोर्ट प्रकाशित की है। वर्षों से, हमने लगातार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और अन्य अत्याधुनिक तकनीक, डेटा वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों और प्रक्रियाओं में निवेश किया है।
बता दें कि WhatsApp ने पहले कहा था कि 95 प्रतिशत से अधिक बैन आटोमेटिक या बल्क मैसेजिंग (स्पैम) के अनधिकृत उपयोग के कारण लगाएं गए हैं।
कैसे रखें अपने अकाउंट को सेफ?
कंपनी के मुताबिक, अगर कोई गैर-कानूनी, अश्लील, मानहानि से जुड़ा, धमकाने, डराने, परेशान और नफरत फैलाने वाला या नस्लीय या जातीय भेदभाव फैलाने वाले या फिर किसी को गैर-कानूनी या गलत व्यवहार करने के लिए उकसाने वाले कंटेंट को शेयर करता है तो उसका अकाउंट बैन कर दिया जाता है। इसके अलावा अगर कोई यूजर WhtasApp की टर्म्स एंड कंडीशन का उल्लंघन करता है तो भी उसका अकाउंट बंद हो जाता है।