बसपा प्रमुख के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल साजिश का हिस्सा – सुधींद्र भदौरिया

0
16
सुधींद्र भदौरिया
बसपा नेता सुधींद्र भदौरिया

संतोष सुमन। बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधींद्र भदौरिया ने बसपा प्रमुख मायावती के खिलाफ सोशल मीडिया पर, हाल के दिनों में एक फिल्म कलाकार और एक टीवी अभिनेत्री द्वारा किए गए व्यक्तिगत टिप्पणी को साजिश का हिस्सा बताया है और उनका मानना है कि इससे समाज में विभेद पैदा करने की कोशिश की जा रही है।

बीएसपी नेता सुधींद्र भदौरिया

बहुजन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधींद्र भदौरिया ने तहकीकात इंडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जिस तरह हाल के दिनों में बसपा प्रमुख के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया वह इस बात का प्रतीक है कि किस तरह से समाज में जातीय विभेद पैदा करने की कोशिश की जा रही है। ऐसे में प्रशासन को चाहिए कि उन लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जो लोग इस तरह की हरकत में शामिल हैं।

सुधींद्र भदौरिया ने तहकीकात इंडिया से बातचीत में कहा कि इस मसले पर ट्विटर इंडिया को आगे आना चाहिए और इस तरह के भ्रामक पोस्ट को तत्काल ट्विटर से हटाने का काम करना चाहिए ताकि समाज में विभेद को बढ़ावा ना मिले। उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं जो लोग इस तरह की टिप्पणी कर रहे हैं, तत्काल उनके ट्विटर को ब्लॉक करने की जरूरत है, ताकि आगे से इस तरह की चीजों को सोशल मीडिया पर ना डाला जा सके।

सुधींद्र भदौरिया ने तहकीकात इंडिया से खास बातचीत में कहा कि आजकल यह फैशन बनता जा रहा है कि जो राजनीतिक और सामाजिक तौर पर समाज में सबसे ज्यादा अपना प्रभाव रखते हैं, ऐसे लोगों पर व्यक्तिगत टिप्पणी करके कुछ लोग अपनी लोकप्रियता हासिल करना चाहते हैं। ऐसी साजिश का पर्दाफाश करने की जरूरत है और सरकार, व्यवस्था को कठोर से कठोर कदम उठाने की जरूरत है, ताकि इस तरह के काम करने वाले लोगों को सबक सिखाया जा सके।

सुधींद्र भदौरिया का मानना है कि यह बात आज पूरा देश जानता है कि किस तरह सुश्री बहन मायावती जी ने गरीब, दलित, पिछडा और वंचित लोगों के उत्थान में अग्रणी भूमिका निभाई है और यही बात खुद को संभ्रांत मानने और समझने वाले लोग पचा नहीं पा रहे हैं और बौखलाहट में हमारे पार्टी प्रमुख पर व्यक्तिगत टिप्पणी कर रहे हैं।

सुधींद्र भदौरिया ने कहा कि ऐसे में हमारी मांग है कि उन सभी लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए जो लोग सुश्री बहन मायावती जी के खिलाफ व्यक्तिगत टिप्पणी कर रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि शासन – प्रशासन इस बात को संज्ञान में लेगा और कठोर कार्रवाई करेगा।