देश के नए कृषि कानूनों के विरोध में किसान नेातओं का प्रदर्शन जारी है। इसी सिलसिले में आज उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में महापंचायत का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी की गई।
आयोजन स्थल पर भारी भीड़ से राकेश टिकैत गदगद दिखे। उन्होंने एक बार फिर से आंदोलन को तेज करने की धमकी दी। भारतीय किसान यूनियन (BKU) के अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत समेत अनेक खापों के चौधरी पंचायत स्थल पर मौजूद थे।
नारेबाजी के बाद बीजेपी ने कहा कि किसान आंदोलन भटक गया है। बीजेपी ने पंचायत में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी के खिलाफ नारेबाजी को गलत बताया।
किसान महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने खेती – किसानी के साथ-साथ निजीकरण, बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर लोगों से केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन का आह्वान किया।
इस मौके पर टिकेत ने कहा कि अड़ियल सरकार को झुकाने के लिए वोट की चोट जरूरी है। टिकैत ने कहा, ‘देश बचेगा, तभी संविधान बचेगा। सरकार ने रेल, तेल और हवाई अड्डे बेच दिए हैं। किसने सरकार को ये हक दिया। ये बिजली बेचेंगे और प्राइवेट करेंगे। सड़क बेचेंगे और सड़क पर चलने पर हमलोगों से टैक्स भी वसूलेंगे।