प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने दी CRPF स्थापना दिवस की बधाई, पीएम बोले- राष्ट्रीय एकता के लिए CRPF का योगदान सराहनीय

0
16
CRPF स्थापना दिवस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सबसे बड़े अर्ध सैनिक बल केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) को उसके स्थापना दिवस पर बधाई दी। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, “सीआरपीएफ के सभी साहसी कर्मियों और उनके परिजनों को बल के स्थापना दिवस पर बधाई। सीआरपीएफ को उसकी बहादुरी तथा पेशेवर अंदाज के लिए जाना जाता है। देश के सुरक्षा तंत्र में इस बल की महत्वपूर्ण भूमिका है। राष्ट्रीय एकता को अखंड बनाए रखने में इसका योगदान सराहनीय है।”

समर्पण तथा प्रतिबद्धता को सलाम – गृहमंत्री

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीआरपीएफ की स्थापना दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि “हमारे सीआरपीएफ के सभी बहादुर कर्मियों को स्थापना दिवस की बधाई। यह बहादुर बाल देश की आंतरिक सुरक्षा और राष्ट्रीय अखंडता को अक्षुण रख कर देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। देश मातृभूमि की रक्षा के प्रति उनके समर्पण तथा प्रतिबद्धता को सलाम करता है।”

सीआरपीएफ केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत काम करता है और इसकी मुख्य भूमिका राज्य तथा केंद्र शासित प्रदेशों में कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने में पुलिस की सहायता करना है। इसके अलावा यह बल आतंकवाद रोधी अभियानों में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

सीआरपीएफ की स्थापना 27 जुलाई 1939 को क्राउन प्रतिनिधि पुलिस के रूप में की गई थी। आजादी के बाद 28 दिसंबर 1949 को सीआरपीएफ अधिनियम लागू होने पर इसे केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का नाम दिया गया।