पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी, मुंबई में पेट्रोल 100 रुपये के करीब

0
22
पेट्रोल डीजल के दाम

नई दिल्ली। मई के महीने में तेल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। आज सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने इस महीने 13वीं बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की है। इस बढ़ोतरी के बाद देशभर के अलग-अलग राज्यों में वैट की दर के हिसाब से पेट्रोल और डीजल की कीमत में 17 से 27 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी हो गई है।

राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 23 पैसे बढ़कर 93.44 रुपये हो गई है, वहीं डीजल की कीमत 25 पैसे प्रति लीटर तेज होकर 84.32 पैसे हो गई है। मई के महीने में दिल्ली में अभी तक पेट्रोल की कीमत में प्रति लीटर 3.04 रुपये की और डीजल की कीमत में प्रति लीटर 3.59 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है। इस साल दिल्ली में अभी तक पेट्रोल की कीमत में 9.47 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो चुकी है।

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज की गई बढ़ोतरी के बाद मुंबई में पेट्रोल 99.71 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया है। जबकि यहां डीजल 91.57 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है। चेन्नई में पेट्रोल 95 रुपये और डीजल 89 रुपये प्रति लीटर के स्तर को पार कर गया है। चेन्नई में आज पेट्रोल की कीमत 95.06 रुपये और डीजल 89.11 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

कोलकाता में पेट्रोल 93.49 रुपये और डीजल 87.16 रुपये प्रति लीटर की दर पर बिक रहा है। बेंगलुरु में पेट्रोल 96.55 रुपये और डीजल 89.39 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया है। इसी तरह मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल की कीमत 101.52 रुपये और डीजल की कीमत 92.77 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल ने 91 रुपये प्रति लीटर का स्तर पार कर लिया है। आज की बढ़ोतरी के बाद लखनऊ में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 91.03 रुपये और डीजल की कीमत 84.71 रुपये प्रति लीटर हो गई है। जबकि बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 95.62 रुपये प्रति लीटर हो गया है, वहीं डीजल की कीमत बढ़कर 89.58 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

झारखंड की राजधानी रांची में भी पेट्रोल ने आज की बढ़ोतरी के बाद 90 रुपये का और डीजल ने 89 रुपये का स्तर पार कर लिया है। रांची में आज पेट्रोल महंगा होकर 90.23 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.05 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है।

राजस्थान की राजधानी जयपुर में पेट्रोल 100 रुपये के स्तर के पास पहुंच गया है, वहीं डीजल ने 93 रुपये प्रति लीटर के स्तर को पार कर लिया है। यहां पेट्रोल प्रति लीटर 99.92 रुपये के भाव पर बिक रहा है, जबकि और डीजल 93.05 रुपये प्रति लीटर के भाव पर पहुंच गया है।