नुसरत जहां ने भारतीय संस्कृति को किया शर्मशार, उन्हें निलंबित करना चाहिए : दिलीप घोष

0
19
पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष

कोलकाता। कोलकाता के मशहूर कारोबारी निखिल जैन से हुई अपनी शादी को अवैध करार देने वाली तृणमूल कांग्रेस की सांसद और बांग्ला फिल्मों की अभिनेत्री नुसरत जहां पर अब प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष भी हमलावर हो गए हैं। उन्होंने कहा है कि नुसरत ने संसद के पटल पर खड़े होकर झूठ बोला है।

दिलीप घोष ने कहा कि नुसरत एक महिला सांसद हैं। उन्होंने सिंदूर लगाकर भारतीय संस्कृति को शर्मसार किया है। एक आदमी को अपना पति कहा और मुख्यमंत्री को अपने ‘बऊभात’ (रिसेप्शन) में आमंत्रित किया है और अब वह कहती हैं कि उसकी शादी नहीं हुई है। यह सौगत बाबू (तृणमूल एमपी) की विचारधारा हो सकती है। यह भारत या बंगाल की विचारधारा नहीं हो सकती है। पार्टी को उन्हें निलंबित करना चाहिए या उन्हें पद से इस्तीफा देना चाहिए।

बता दें कि हाल में नुसरत जहां ने अपने पति निखिल जैन से नाता तोड़ने की घोषणा करते हुए कहा था कि उनकी निखिल जैन से शादी नहीं हुई थी, बल्कि वह निखिल जैन से साथ लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रही थीं।

न्होंने कहा था कि उनकी शादी वैध नहीं थी, इसलिए तलाक की भी कोई जरूरत नहीं है। इसके पहले उत्तर प्रदेश से भाजपा के सांसद संघमित्रा मौर्य ने भी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर नुसरत की संसद सदस्यता खत्म करने की मांग की थी।