भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के 72वें बेच के परिवीक्षाधीन अधिकारियों की आज हैदराबाद स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में पासिंग आउट परेड हुई। इस अवसर पर केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम में राष्ट्रीय पुलिस अकादमी के निदेशक अतुल करवल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए।
इस अवसर पर नित्यानंद राय ने कहा कि भारत के लौह पुरुष सरदार पटेल ने कहा था कि “संघ चला जाएगा, आपके पास एक संयुक्त भारत नहीं होगा, यदि आपके पास एक अच्छी अखिल भारतीय सेवा नहीं है, जिसे अपना मन रखने की स्वतन्त्रता है।”
गृह राज्य मंत्री ने कहा कि मैं भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों की दृढ़ता, समर्पण, ईमानदारी और इस देश को एक संगठित और एकीकृत बनाए रखने में उनके योगदान की सराहना करना चाहता हूं। उन्होने कहा कि सबसे ऊपर,आपके पास साहस होना चाहिए,न केवल क्षेत्र में नेतृत्व करने के लिए,बल्कि किसी भी स्थिति में सच्चाई के लिए नैतिक रुख अपनाने के लिए भी।
नित्यानंद राय ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी की ‘राष्ट्र पहले, सदैव पहले’ और माननीय गृह मंत्री जी की न्यायपूर्ण कार्य और संवेदनशील पुलिस की मूल भावना से आप अच्छी तरह से अवगत हैं। मुझे विश्वास है कि आप उनकी आशा और अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे।
उन्होंने कहा कि इस देश के लोग चाहते हैं कि आप भारत के संविधान में निहित न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व जैसे मूल्यों के अनुसार कानून के संरक्षक बनें। यह तभी संभव होगा जब आप में निष्पक्षता, सत्यनिष्ठा, नम्रता, साहस, प्रतिबद्धता, टीमवर्क और सच्चाई के लिए खड़े होने की क्षमता हों। यदि आप एक सच्चे पुलिस नेता के रूप में उभरना चाहते हैं तो आपके मूल्य, दृष्टिकोण, व्यक्तित्व और आचरण उच्चतम क्रम के होने चाहिए।
इस अवसर पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा कि इस देश के लोगों के साथ बेहतर जुड़ाव के लिए आपको सामुदायिक पुलिसिंग की पहलों के लिए सक्रिय रूप से कार्य करना चाहिए। आप जो भी पहल करेंगे, उसके लिए समुदाय की ताकत से बल मिल सकता है। हमारे समाज में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराध एक चिंता का विषय बना रहता है उनसे निपटना भी आपकी प्रमुख जिम्मेदारी होनी चाहिए।
गृह राज्य मंत्री ने कहा कि हमारा देश आतंकवाद, विद्रोह, सांप्रदायिकता, धार्मिक कट्टरपंथी, वामपंथी उग्रवाद, साइबर अपराध आदि जैसी गंभीर समस्याओं में उलझा रहे, इसके लिए बड़ी साजिश होती रहती है। माननीय प्रधानमंत्री जी और माननीय गृह मंत्री जी तथा समस्त देशवासी भारतीय पुलिस सेवा के युवा अधिकारियों पर विश्वास करते हैं कि आप इस महान राष्ट्र और उसके नागरिकों को इन खतरों से बचाने का महत्वपूर्ण कार्य करेंगे।
परेड में 33 महिला अधिकारी में शामिल हुईं। राजस्थान कैडर की रंजीता शर्मा को सर्वश्रेष्ठ प्रोबेशनर घोषित किया गया। गृह राज्य मंत्री ने उन्हें प्रधानमंत्री बेटन और गृह मंत्री रिवाल्वर प्रदान की। तमिलनाडु कैडर की श्रेया गुप्ता को दूसरे सर्वश्रेष्ठ परिवीक्षाधीन अधिकारी के लिए भूवनंदन मिश्रा ट्रॉफ़ी प्रदान की गई।
आईपीएस अधिकारियों को संबोधित करते हुए नित्यानंद राय ने कहा कि राष्ट्र पुलिस अधिकारियों और पुलिस बलों के कर्मियों का ऋणी है, जिन्होंने इस राष्ट्र की सुरक्षा बनाए रखने के लिए कर्तव्य की वेदी पर अपने जीवन का बलिदान दिया। वर्तमान महामारी में पुलिस कर्मी भी ‘फ्रंटलाइन वारियर्स’ रहे हैं और 2,000 से अधिक पुलिस कर्मियों ने इस लड़ाई में सर्वोच्च बलिदान दिया है। कर्तव्य के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और समर्पण के लिए गहरा सम्मान व्यक्त करता हूं।
उन्होंने कहा कि पासिंग आउट परेड प्रत्येक वर्दीधारी अधिकारी के जीवन में एक गौरव का विषय है। ये सम्मान और उपलब्धि के क्षण हैं जिन्हें आप हमेशा याद रखेंगे क्योंकि आप राष्ट्र की सेवा में पहला कदम उठा रहे हैं। इस परेड में 33 महिला पुलिस अधिकारी भी हैं। भारतीय पुलिस सेवा में आपकी उपलब्धि के लिए मैं आप सभी को बधाई देता हूं।
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि इस चुनौतीपूर्ण प्रशिक्षण के सफल समापन पर सभी परिवीक्षाधीनों को हार्दिक बधाई देता हूं। साथ ही सभी ट्राफी और पदक प्राप्त करने वालों को भी बधाई देता हूं। गृह राज्य मंत्री ने आशा व्यक्त की कि युवा पुलिस अधिकारी अपने आदर्शवाद और उत्कृष्टता के मानकों और भारत के संविधान में निहित मूल्यों पर खरा उतरेंगे और देशवासियों को आप पर गर्व होगा।