नई दिल्ली। टेक जगत की दिग्गज कंपनी Google पर 4,400 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया है। कंपनी पर यह जुर्माना फ्रांस में लगाया गया है। दरअसल फ्रांस में गूगल को कॉपीराइट कानून के उल्लंघन का दोषी पाया गया, जिसके चलते कंपनी पर 500 मिलियन यूरो (करीब 4,400 करोड़ रुपए) का जुर्माना लगाया गया।
बता दें कि Google को इन दिनों कई देशों में कोर्ट केस का सामना करना पड़ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ्रांस के एंट्रीट्रस्ट वॉचडॉग ने Alphabet ओन्ड कंपनी पर Google को अस्थायी तौर पर उन आदेशों को ना मानने का दोषी करार दिया है, जिसके तहत फ्रांस के न्यूज पब्लिशर्स को उनके कंटेंट के इस्तेमाल के लिए Google को मुआवजा देना है।
मामले में अमेरिकी टेक कंपनी Google को दो माह का वक्त दिया गया है। कंपनी को दो माह के दरम्यान एक प्रस्ताव पेश करके बताना होगा कि आखिर वो न्यूज एजेंसियों और अन्य पब्लिशर्स को उनके न्यूज कंटेंट के इस्तेमाल के लिए किस तरह से मुआवजा देगा। अगर Google की तरफ से ऐसा नहीं किया गया, तो उसे प्रतिदिन के हिसाब से 90,000 यूरो का अतिरिक्त जुर्माना देना होगा।
रिपोर्ट के अनुसार, गूगल पर यह जुर्माना अबतक का सबसे बड़ा जुर्माना है। गूगल के प्रवक्ता ने इस तरह के फैसले को काफी दुखद बताया है। प्रवक्ता ने कहा कि हमने सही इरादे से काम किया है और हम बातचीत के दौर में थे। ऐसे समय में जुर्माना लगाना सही नहीं है।
दूसरी तरफ फ्रांस के बड़े न्यूज पब्लिशर्स ने गूगल पर बातचीत के मामले का हल ना ढूंढने का आरोप लगाया है। इसको लेकर न्यूज पब्लिशर्स ने गूगल की आलोचना भी की है।