जम्मू-कश्मीर के सांबा में देखे गए चार संदिग्ध ड्रोन, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

0
32
जम्मू-कश्मीर में ड्रोन साजिश

जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में रविवार रात चार स्थानों पर संदिग्ध ड्रोन देखे गए। बारी ब्रह्मना पुलिस स्टेशन के जवानों ने ड्रोन को देखा। पुलिस के जवानों ने ड्रोन पर फायर नहीं किया क्योंकि ड्रोन सीमा के बाहर उड़ रहे थे।

घटना के बाद सेना और पुलिस ने अलर्ट जारी कर सुरक्षा व्यवस्था और बढ़ा दी है। सांबा के एसएसपी राजेश शर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सुरक्षा एजेंसियां पहले ही हाई अलर्ट पर हैं।

सांबा जिले में ड्रोने देखे जाने की घटना के बाद सेना और पुलिस ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। अभी तक इलाके में किसी भी संदिग्ध गतिविधि देखे जाने की सूचना नहीं है।

सेना ने इलाके में सर्च ऑपरेशन के साथ-साथ आर्मी कैंप के आसपास वाहनों की जांच भी शुरू कर दी है। बता दें कि सुरक्षा एजेंसियों ने पहले ही पुलिस और सेना को सतर्क कर दिया है कि पाकिस्तान में बैठ जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों की प्लानिंग कर रहे संगठनों ने 5 अगस्त को बड़े हमलों की योजना बनाई है।

केंद्र सरकार ने ५ अगस्त के दिन ही जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 समाप्त कर उसे दो हिस्सों में विभाजित कर केंद्र शासित प्रदेश घोषित किया था। जम्मू-कश्मीर को लद्दाख से अलगकर केंद्रशासित प्रदेश बनाया गया था।

बता दें कि जून में जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन हमले के बाद से लगातार इस इलाके में ड्रोन देखे जाने की घटनाएं हुई हैं। इन घटनाओं को देखते हुए पूरे इलाके में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बहाल की गयी है।