यह सर्च इंजन आपका पर्सनल डाटा स्टोर नहीं करता है, बिना पहचान बताए सर्च करें सबकुछ

0
14

सर्च इंजन गूगल पर आप जब भी कोई चीज सर्च करते हैं तो वह आपके द्वारा सर्च किए गए डाटा को स्टोर करता है। लेकिन एक ऐसा भी सर्च इंजन है जो आपका पर्सनल डाटा को स्टोर नहीं करता है। इस सर्च इंजन में आपको किसी भी प्रकार का ads भी नहीं मिलता है।

Duck Duck Go नाम का यह सर्च इंजन गूगल की तरह काम नहीं करता है। यह सर्च इंजन आपकी कोई भी निजी जानकारी को स्टोर नहीं करता है। इस वजह से आपको किसी भी प्रकार का पर्सनलाइज्ड एड नहीं दिखाया जाता है।

इस सर्च इंजन को आप गूगल क्रोम एक्सटेंशन के तौर पर भी यूज कर सकते हैं। गूगल क्रोम एक्सटेंशन में आपको इसकी सुविधा उपलब्ध है। वहां से आप इसे अपने क्रोम ब्राउजर में इंस्टाल कर सकते हैं। इंस्टाल करने के बाद आप गूगल को नॉर्मल ब्राउजर की तरह ही प्रयोग कर सकते हैं।

कई लोग ऐसे होते हैं जो चाहते हैं कि वह जो भी सर्च कर रहा है वह किसी और को पता ना चले। इसलिए डक डक गो ब्राउजर सर्च किए गए किसी भी इंफॉर्मेशन को अपने सिस्टम में स्टोर नहीं करता है। इस वजह से आप बिना झिझक के कुछ भी सर्च कर सकते हैं।

डक डक गो search engine को बनाने वाली कंपनी का दावा है कि वह अपनी इस ब्राउजर में यूजर्स के किसी भी प्रकार के पर्सनल डाटा को स्टोर नहीं करता है। ऐसे मैं आपको गूगल की तरह पर्सनलाइज्ड सजेशन नहीं मिलेंगे। हम गूगल में जब भी कुछ सर्च करते हैं तो गूगल हमें कुछ सजेशन देता है। यह अच्छा सजेशन वास्तविक में हमारे सर्च हिस्ट्री पर आधारित होता है।

हम जब भी गूगल सर्च इंजन पर कुछ भी सर्च करते हैं तो गूगल उसे स्टोर करता है और भविष्य में आपके सर्च के हिसाब से आपको रिजल्ट उपलब्ध करवाता है साथ ही आपके इंटरेस्ट को देखते हुए उसी तरह का विज्ञापन आपको दिखाया जाता है।

लेकिन डक डक गो सर्च इंजन बनाने वाली कंपनी का दावा है कि वह गूगल की तरह यूजर्स का डाटा स्टोर नहीं करता है। इसलिए इस सर्च इंजन को यूज करने के बाद आपको किसी भी प्रकार का आपके इंटरेस्ट से जुड़ा हुआ ऐड आपको नहीं दिखेगा।