कलकत्ता हाईकोर्ट से ममता सरकार को बड़ा झटका, चुनाव बाद हिंसा की CBI जांच के आदेश

0
15
चुनावी हिंसा की जांच सीबीआई करेगी

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद हुई हिंसा के मामले में ममता सरकार को हाईकोर्ट ने बड़ा झटका दिया है। कलकत्ता हाईकोर्ट ने जनहित याचिकाओं पर अपना फैसला सुनाते हुए चुनाव बाद हिंसा की सीबीआइ जांच के आदेश दिये हैं। इसके अलावा अन्य मामलों की कोर्ट की निगरानी में एसआइटी जांच करेगी।

बता दें कि 3 अगस्त को कलकत्ता हाई कोर्ट की पांच सदस्यीय पीठ ने हिंसा से संबंधित जनहित याचिकाओं पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। गुरुवार को मुख्य कार्यवाहक न्यायाधीश राजेश बिंदल सहित पांच सदस्यीय पीठ ने आज यह फैसला सुनाया है।

फैसले में कहा गया है कि चुनाव बाद हिंसा की जांच सीबीआई करेगी। अस्वाभाविक मृत्यु, हत्या और दुष्कर्म सहित अन्य अधिक महत्व के अपराध के मामलों की जांच सीबीआई करेगी, जबकि अपेक्षाकृत कम महत्वपूर्ण मामले की जांच के लिए सिट (SIT) का गठन किया गया है।

जांच कमेटी मामले की जांच के बाद अपनी रिपोर्ट हाईकोर्ट को देगी। जांच की निगरानी सुप्रीम कोर्ट के अवकाशप्राप्त न्यायाधीश करेंगे।