बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हो गया है। उनकी उम्र 40 साल थी। टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक से निधन हुआ है। एक्टर ने कई कई टीवी शोज और फिल्मों में काम किया था। टीवी सीरियल ‘बालिका वधु’ से सिद्धार्थ शुक्ला रातों-रात घर-घर में पहचाना जाने वाला नाम बन गए थे।
सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से पहले टीवी सीरियल बालिका वधु के दो एक्ट्रेस का निधन हो चुका है। सिद्धार्थ ने ‘बालिका वधु’ में आईएएस ऑफिसर शिवराज शेखर का किरदार निभाया था, जो कि लोगों को खूब पसंद था। ये किरदार एक ईमानदार अधिकारी, परिवार का ख्याल रखने वाला बेटा और पत्नी को चाहने वाले आइडियल मैन की कहानी को दिखाता था।
प्रत्यूषा बनर्जी
बालिका वधु टीवी शो में सिद्धार्थ शुक्ला की पत्नी का रोल प्रत्यूषा बनर्जी ने निभाया था। सीरियल में प्रत्यूषा का किरदार आनंदी था। उन्होंने भी दुनिया को अलविदा कह दिया। प्रत्यूषा बनर्जी 25 साल की छोटी उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दी थी।

प्रत्यूषा की मौत सुसाइड की वजह से हुआ था। वो पारिवारिक परेशानियों से गुजर रही थीं। लोगों को एक्ट्रेस के निधन से गहरा सदमा लगा था। प्रत्यूषा भी सिद्धार्थ की तरह ही ‘बिग बॉस’ का हिस्सा रही थीं।
सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और प्रत्यूषा बनर्जी (Pratyusha Banerjee) के अलावा सुरेखा सीकरी (Surekha Sikri) का भी इसी साल निधन हुआ है। एक्ट्रेस काफी दिनों से बीमार थीं। लंबे इलाज के बाद उन्होंने दुनिया को अलविदा कहा था।