अफगानिस्तान में भारतीय पत्रकार दानिश सिद्दिकी (Danish Siddiqui) की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि दानिश दिल्ली के रहने वाले हैं और अफगानिस्तान में मौजूदा हालात को कवर करने के लिए गए थे।
हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाई है कि दानिश की मौत कैसे हुए और किसने की। खबरों के मुताबिक, दानिश की हत्या कंधार प्रांत के स्पिन बोल्डक इलाके में हुई। बता दें कि अभी अफगानिस्तान के ज्यादातर हिस्सों में हिंसा जारी है। तालिबान ने अफगानिस्तान के 85 फीसदी इलाकों पर कब्जा कर लिया है। इस बात की जानकारी तालिबान प्रवक्ता ने दी।
पुलित्जर अवॉर्ड से थे सम्मानित
दानिश सिद्दिकी (Danish Siddiqui) ने अपने करियर की शुरुआत एक टीवी रिपोर्टर के रूप में की थी और बाद में फोटो जर्नलिस्ट बन गए थे। दानिश को यह पुरस्कार 2018 में मिली थी। उन्होंने रोहिंग्या शरणार्थियों के ऊपर कवरेज के लिए यह सम्मान दिया गया था। उनकी मौत पर अफगानिस्तान में मौजूद भारतीय राजदूत फरीद मामुंदजे ने गहरा दुख व्यक्त किया है।
ताजा अपडेट में बताया गया है कि दानिश की मौत अफगान सेना और तालिबान के बीच हुई गोलीबारी के दौरान हुई है। इस दौरान उन्हें गोली लग गई थी। टोलो न्यूज ने बताया है कि 40 वर्षीय दानिश इस संघर्ष के दौरान कंधार के स्पिन बोल्डक जिले में ही थे। दानिश मूल रूप से मुंबई के रहने वाले थे और दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स में स्नातक की डिग्री हासिल की थी।