कांग्रेस का असली चेहरा आया सामने, दिग्विजय ने कहा – कांग्रेस की सरकार बनी तो अनुच्छेद 370 होगा बहाल

0
16
दिग्विजय सिंह कांग्रेस

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के फैसले की आलोचना की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो आर्टिकल 370 को फिर से बहाल किया जाएगा।

दरअसल सोशल मीडिया पर क्लब हाउस चैट का एक ऑडियो वायरल हो रहा है। ऑडियो में दिग्विजय सिंह आर्टिकल 370 पर बोल रहे हैं। इस कथित ऑडियो में वे बोल रहे हैं कि जब धारा-370 हटाई गई, तब लोकतांत्रिक मूल्यों का पालन नहीं किया गया।

उन्होंने कहा कि इस दौरान न ही इंसानियत का तकाजा रखा गया और इसमें कश्मीरियत भी नहीं थी। सभी को कालकोठरी में बंद कर दिया गया। अगर कांग्रेस सरकार सत्ता में आई, तो हम इस फैसले पर फिर से विचार करेंगे और धारा-370 लागू करेंगे।

दरअसल, दिग्विजय देश-विदेश के कुछ पत्रकारों से वर्चुअली बात कर रहे थे। इस दौरान शाहजेब जिल्लानी धारा-370 से जुड़ा एक सवाल कांग्रेस महासचिव से पूछा। दावा किया जा रहा है कि जिल्लानी एक पाकिस्तानी पत्रकार हैं।

जिल्लानी ने पूछा था कि जब मौजूदा सरकार जाती है और भारत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद दूसरा प्रधानमंत्री मिल जाता है, तो कश्मीर पर आगे का रास्ता क्या होगा?

जिल्लानी के सवालों के जवाब में दिग्विजय ने कहा, ‘मैं मानता हूं कि जो चीज समाज के लिए खतरनाक है, वह है धार्मिक कट्टरवाद। चाहे वह हिंदू, मुस्लिम, ईसाई, सिख किसी से भी जुड़ी हो। धार्मिक कट्टरवाद नफरत की ओर ले जाता है, और नफरत से हिंसा होती है।’

दिग्विजय ने कहा कि अनुच्छेद-370 को रद्द करना और जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा कम करना अत्यंत दुखद निर्णय है। हमें निश्चित रूप से इस मुद्दे पर फिर से विचार करना होगा।

भाजपा का सवाल – क्या यह कांग्रेस का भी स्टैंड?

दिग्विजय सिंह के वायरल ऑडियो सामने आने के बाद बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कांग्रेस से सवाल करते हुए पूछा कि क्या कांग्रेस का भी यही स्टैंड है? हम मांग करते हैं कि राहुल गांधी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करें और स्पष्टीकरण दें।