सुबोध कुमार जायसवाल बने सीबीआई के नए डायरेक्टर, कभी रॉ अधिकारी के तौर पर थी गूंज

0
20
सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन

नई दिल्ली। सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (सीबीआई) के अगले निदेशक के रूप में आईपीएस अधिकारी सुबोध कुमार जायसवाल का चयन किया गया है। मंगलवार को उनके नाम पर अंतिम मुहर लगी। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली समिति के सदस्यों ने सोमवार की बैठक में उनके नाम पर अंतिम फैसला लिया।

नवनियुक्त CBI निदेशक सुबोध कुमार जायसवाल फिलहाल CISF के डाइरेक्टर जनरल पोस्ट पर कार्यरत हैं। सीबीआई के निदेशक पद के लिए सोमवार शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया और लोकसभा में नेता विपक्ष अधीर रंजन चौधरी की कमेटी के द्वारा बैठक के दौरान कई नामों पर चर्चा हुई उसके बाद सुबोध कुमार जायसवाल के नाम पर अंतिम मुहर लगा दी गयी।

जायसवाल 1985 बैच के महाराष्ट्र कैडर के अधिकारी हैं। इससे पहले वे मुंबई पुलिस कमिश्नर और महाराष्ट्र के डीजीपी भी रह चुके हैं। हाल ही में उद्धव ठाकरे सरकार से मतभेद के बाद वे सेंट्रल डेपुटेशन पर दिल्ली चले गए थे। सुबोध जायसवाल महाराष्ट्र एटीएस के चीफ भी रह चुके हैं।

बिहार के हैं निवासी

सुबोध कुमार जायसवाल का जन्म 22 सितंबर 1962 को बिहार में हुआ। वे बचपन से ही काफी तेज तर्रार थे। मात्र 23 साल की उम्र में ही उन्होंने आईपीएस अधिकारी का पद प्राप्त कर लिया था। उन्होंने रॉ के लिए काम किया और कई सफल ऑपरेशन को अंजाम दिया।