भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की संख्या दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। हालंकि इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल खरीदने वाले ग्राहकों के पास सीमित ऑप्शन हैं। ऐसे में भारत की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कोमाकी इलेक्ट्रिक व्हीकल (Komaki Electric Vehicles) जल्द ही बाजार में प्रतिस्पर्धा को और तेज करने जा रही है।
कंपनी भारत की पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक लॉन्च करेगी। रिपोर्ट के मुताबिक, बाइक का नाम Komaki Ranger होगा और इसमें 250 किलोमीटर तक की रेंज मिलेगी।
कोमाकी रेंजर की ऑफिशियल लॉन्चिंग अगले साल जनवरी में की जा सकती है। हालांकि लॉन्चिंग से पहले कंपनी बाइक को लेकर कई बड़े दावे कर रही है। इस इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक में 4 किलोवॉट का बैटरी पैक दिया जाएगा, जो भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर में सबसे बड़ी बैटरी होगी। यही वजह है कि कंपनी फुल चार्ज में 250 किमी. तक की रेंज का दावा कर रही है।
ऐसे होंगे फीचर्स
Komaki Ranger में एक 5000-वॉट की मोटर होगी, जो मुश्किल रास्तों पर भी बढ़िया परफॉर्मेंस ऑफर करेगी। इसके अलावा, क्रूजर इलेक्ट्रिक बाइक में क्रूज़ कंट्रोल, रिपेयर स्विच, रिवर्स स्विच, ब्लूटूथ और एक एडवांस ब्रेकिंग सिस्टम जैसी सुविधाएँ भी दी जाएगी।
इस संबंध में कोमाकी इलेक्ट्रिक डिवीजन की निदेशक गुंजन मल्होत्रा ने कहा, “अभी कुछ चीजों पर अंतिम फैसला लिया जाना बाकी है, हालांकि हम किफायती प्राइस टैग रखने की सोच रहे हैं। हम चाहते हैं कि हर कोई – खास तौर पर आम आदमी – भारत में बनी एक शानदार क्रूजर की सवारी का एक्सपीरियंस ले सके।”