Delhi High Court ने केंद्र और चुनाव आयोग से मांगा जवाब, चुनावी रैलियों में मास्क जरूरी क्यों नहीं?

0
26
चुनाव में कोरोना प्रोटोकॉल

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल समेत 5 राज्यों के चुनाव प्रचार के दौरान बिना मास्क के दिखे लोगों को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार और निर्वाचन आयोग को नोटिस भेजा है। उच्च न्यायालय ने चुनाव प्रचार के दौरान भी मास्क की अनिवार्यता को लेकर जवाब मांगा है।

अदालत ने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग से पूछा है कि आखिर चुनाव प्रचार के दौरान लोग बिना मास्क के क्यों दिख रहे हैं? बता दें कि याचिका में मांग की गई थी चुनाव आयोग को अपनी वेबसाइट, मोबाइल ऐप्स, अन्य प्लेटफॉर्म्स और सामग्री पर चुनाव के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल के बारे में जानकारी देनी चाहिए।

इसके अलावा याचिका में मांग की गई थी कि चुनाव आयोग को डिजिटल, प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के जरिए चुनाव में कोविड-19 प्रोटोकॉल के बारे में जागरूकता फैलाने का आदेश दिया जाए। याचिका पर सुनवाई के दौरान अदालत ने केंद्र सरकार और निर्वाचन आयोग को नोटिस जारी कर जवाब देने को कहा गया है।