बॉलीवुड ड्रग्स मामला- आर्यन खान के पास से भी ड्रग्स बरामद, एनसीबी जांच में खुलासा

0
31
आर्यन खान ड्रग्स केस

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान केस में एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं। शनिवार रात को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने एक क्रूज पर छापेमारी की थी, जहां पर रेव पार्टी चल रही थी। इसमें शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का नाम आया। एनसीबी ने आर्यन से पूछताछ के बाद उन्हें और अन्य 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

एनसीबी जांच में खुलासा हुआ है कि ड्रग्स को छुपाने की पूरी तैयारी की गई थी और अलग-अलग जगहों से ड्रग्स को बरामद भी किया गया है। बताया जा रहा है कि आर्यन खान के आंखों के लेंस के बॉक्स में ड्रग्स छुपाकर रखा गया था।

इसके अलावा पार्टी में सेनेटरी पैड्स के बीच में भी ड्रग्स लाए गए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आर्यन खान ने अपने लेंस बॉक्स में ड्रग्स रखे थे। उन्हें रविवार को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट (एनडीपीएस) की चार धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया।

आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को कोर्ट ने एक दिन यानी 4 अक्टूबर तक एनसीबी की कस्टडी में भेजा था। इस केस की सुनवाई आज (4 अक्टूबर) दोपहर में भी होगी। आर्यन खान की जमानत के लिए उसके वकील सतीश मानशिंदे कोर्ट में अर्जी देंगे।

बता दें कि आर्यन खान पर ड्रग्स के सेवन का आरोप है। इस बात का खुलासा व्हाट्सएप चैट से भी हुआ है। इसके साथ साथ इस केस में सामने आए मेमो के मुताबिक, आरोपी के पास 13 ग्राम कोकेन, 5 ग्राम MD, 21 ग्राम चरस और MDMA की 22 गोलियां मिली है, जिसकी कीमत 133,000 रुपए बताई जा रही है।

ड्रग्स केस में गिरफ्तार हुए लोगों के खिलाफ सेक्शन 8C, 20B, 27, 35 के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तारी की गई है।