राज कुंद्रा पर बड़ी कार्रवाई, दो बैंक अकाउंट सीज, 14 दिनों की न्यायिक हिरासत

0
18
राज कुंद्रा का अकाउंट सीज

सॉफ्ट पॉर्नोग्राफी केस में गिरफ्तार राज कुंद्रा पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है। मुंबई क्राइम ब्रांच पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उनके सिटी बैंक (Citibank) और कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) के डेबिट अकाउंट फ्रीज कर दिए हैं।

कोटक महिंद्रा बैंक में थे 1.13 करोड़

कोटक महिंद्रा बैंक के अकाउंट में राज कुंद्रा (Raj Kundra) के 1 करोड़ 13 लाख रुपये जमा थे, जिसे फ्रीज कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि राज कुंद्रा को एप्पल कंपनी से 1.64 करोड़ रुपये मिले है, जबकि गूगल से अभी पेमेंट की जानकारी आनी बाकी है।

क्राइम ब्रांच ने सॉफ्ट पॉर्नोग्राफी केस से जुड़े तमाम उन विक्टिम्स से अपील की है जो अभी तक सामने नहीं आए हैं। क्राइम ब्रांच ने फॉरेंसिक ऑडिटर अपॉइंट किया है, जो अभी जांच कर रहा है। पता चला है कि कई सारे इंटरनेशनल ट्रांजेक्शन भी किए गए है।

14 दिन के ज्यूडिशियल कस्टडी

राज कुंद्रा को कोर्ट ने ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया है। बता दें कि राज कुंद्रा को पोर्न फिल्म बनाने के आरोप में 19 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था।