इजरायली दूतावास के बाहर ब्लास्ट और किसान आंदोलन को लेकर अमित शाह ने पश्चिम बंगाल दौरा टाला

0
38
अमित शाह बंगाल दौरा

नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री ने 30 जनवरी को होने वाले पश्चिम बंगाल दौरे को टाल दिया है। राजधानी दिल्ली में इजरायली दूतावास के बाहर ब्लास्ट और किसान आंदोलन को लेकर तनाव के बीच अमित शाह का दौरा फिलहाल रद्द हो गया है। गृहमंत्री शनिवार और रविवार पश्चिम बंगाल में दो रैलियों को संबोधित करने वाले थे।

बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 30 जनवरी को पश्चिम बंगाल के दौरे पर जाने वाले थे। वहां पर उनका दो दिवसीय कार्यक्रम था। इसके साथ ही वहां पर वे बीजेपी के सोशल मीडिया टीम के साथ बैठक करने वाले थे।

अमित शाह को 31 जनवरी को भारत सेवाश्रम संघ कार्यालय जाने का भी कार्यक्रम था। वे हावड़ा में एक रैली को संबोधित करने वाले थे। इसके अलावा वे बेलुर मठ, रामकृष्ण मठ भी जाने वाले थे।

हालांकि अमित शाह का दौरा क्यों टाला गया है इसको लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है। गृह मंत्रालय के अधिकारी का कहना है कि दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद की स्थिति से उन्हें अवगत करा दिया गया है। अधिकारी के अनुसार, ब्लास्ट के बाद पुलिस को जांच के लिए आवश्यक निर्देश दिया गया है।