कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के मामले सामने आने के बाद एक तरफ जहां उड्डयन मंत्रालय ‘अलर्ट मोड’ में आ गया है और आज से फ्लाइट्स के लिए नई गाइडलाइंस लागू कर दी गई हैं, वहीं इसके बाद रेलवे भी ओमिक्रोन को लेकर विशेष सतर्कता बरतने जा रहा है.
रेलवे ने अब ट्रेनों में भी कोरोना को लेकर सख्ती बढ़ाने का फैसला किया है और कोरोना को लेकर यात्रियों के लिए नई गाइडलाइन जारी की है. यदि आप भी ट्रेन से यात्रा करने की सोच रहे हैं तो रेलवे के नए दिशा-निर्देशों को अच्छी तरह से जान लें.
उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने मंगलवार को अंबाला, दिल्ली, लखनऊ, मुरादाबाद और फिरोजपुर मंडल के अधिकारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए बात की. इसके दौरान उन्होंने नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर दिशा निर्देश जारी किए हैं. इससे पहले रेलवे ने कोरोना काल में जो गाइडलाइंस जारी की थीं, उनका रिव्यू करते हुए इस में पूरी तरह से सख्ती बरतने का निर्देश दिया है.
महाप्रबंधक के साथ हुई मीटिंग में सभी मंडलों में कर्मचारियों व अधिकारियों को दूसरी डोज के लिए फोकस करने के निर्देश दिए गए. महा प्रबंधक ने कहा कि कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए तीसरी बूस्टर डोज के निर्देश आते हैं, तो वह भी प्राथमिकता से लगवाई जाएं, इसके लिए कर्मचारियों को जागरूक करने को कहा गया है.
दिशा- निर्देश जारी करते हुए कहा गया है कि ट्रेन में यात्रियों को लेकर सभी कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना जरूरी है. कंप्यूटरीकृत आरक्षण टिकट बुक करवाते समय यात्री को अपने गंतव्य का पता भी देना होता है, इस नियम को भी अगले आदेशों तक लागू रखा जाएगा.