पीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को दिए स्वदेशी अगेट बाउल्स, जाने क्या है इनकी खासियत

0
15
स्वदेशी अगेट बाउल्स

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की यात्रा पर आए रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को एक खास तोहफा भेट किया है। पीएम मोदी ने पुतिन को भारत में बने हुए बहुत ही खूबसूरत और अलग तरह के बाउल्स उपहार के रूप में भेंट किए। इस संबंध में गुजरात के गृह मंत्री ने हर्ष सांघवी ने बताया कि मोदी ने पुतिन को गुजरात के खंभात में बने स्वदेशी अगेट बाउल्स भेंट किए हैं।

क्या है इन बाउल्स की खासियत

इन बाउल्स की खासियत यह है कि इनमें कही भी कोई ज्वाइंट नहीं दिखाई देता है। अगेट गुजरात के खंभात में बने एक बेहद ही अलग तरह के कीमती स्टोन हैं। इनका इस्तेमाल गहनों में स्टोन के तौर पर भी किया जाता है।

छह घंटों के लिए आए थे भारत की यात्रा पर

बता दें कि ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे के बीच रुस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन सोमवार को अपनी कुछ घंटों की यात्रा पर भारत पंहुचे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हैदराबाद हाउस में सोमवार शाम रुसी राष्ट्रपति की अगवानी की। वह करीब 6 घंटों तक भारत में रुके।

पीएम मोदी और रुसी राष्ट्रपति ने सोमवार को नई दिल्ली में आयोजित 21वें भारत और रुस वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया। इस दौरान पीएम मोदी ने दोनों देशों के बीच के संबंधों को अहम बताया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विश्व में कोरोना के पैदा हुई कठिनाइयों के बावजूद दोनों देशों के रिश्तों में कोई कमी नहीं आई है। दोनों देशों में गहरी दोस्ती है। पिछले कुछ दशकों से दुनिया में कई बदलाव हुए हैं, लेकिन भारत और रुस के रिश्तों में कोई बदलाव नहीं आया है।