सिंगर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत शादी कर रहे हैं। पिछले कई दिनों से दोनों तस्वीरें सोशल मीडिया में ख़ूब वायरल हो रही हैं। नेहा हर सेरेमनी की तस्वीरें अपने फैंस के साथ साझा कर रही हैं। यह नहीं उन्होंने रोहनप्रीत से मुलाक़ात, रोका और दूसरे मौक़ों की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किये। अब जैसे-जैसे शादी का वक़्त क़रीब आ रहा है, दोनों के बीच बेकरारी भी बढ़ रही है।
शुक्रवार को नेहा और रोहनप्रीत की मेहंदी और हल्दी सेरेमनी हुई। शाम को नेहा ने हल्दी की फोटो डालीं। थीम के अनुसार दोनों पीले रंग के कपड़ों में बेहतरीन लग रहे थे। इन तस्वीरों के साथ नेहा ने लिखा- नेहूप्रीत की हल्दी सेरेमनी। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि दोनों प्यार में आकंठ डूबे हैं। रोहन उन्हें गले लगा रहे हैं। माथे पर किस कर रहे हैं। दोनों वाकई बहुत ख़ुश नज़र आ रहे हैं।
इन तस्वीरों पर तमाम सेलेब्रिटीज़ ने कमेंट्स किये हैं। बिग बॉस 14 से लौटीं गौहर ख़ान ने लिखा कि तुम्हारी मुस्कान मुझे ख़ुश कर देती है। भगवान तुम्हारी रक्षा करे नेहा। वहीं, श्रद्धा आर्या ने लिखा कि तुम इतनी सुंदर दिख रही हो कि मैं ख़ुशी से रो रही हूं। भाई टोनी कक्कड़ ने लिखा- गॉड ब्लेस यू। नेहा के दोस्त शादी में शामिल होने के लिए दिल्ली जाने लगे हैं। शुक्रवार को मनीष पॉल ने शादी के लिए दिल्ली की उड़ान भरी।
सिंगर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत के रिश्ते की बात जबसे सामने आयी है, दोनों सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बने हुए हैं। नेहा ने अपनी जिस इंस्टाग्राम पोस्ट के ज़रिए रोहनप्रीत के साथ रिलेशनशिप में होने की पुष्टि की थी, उस पर दोनों को जमकर बधाइयां मिलीं। बता दें कि नेहा इंडियन आइडल और सारेगामापा लिटिल चैंप्स जैसे शो जज कर चुकी हैं।