कोरोना का सबसे तेज म्यूटेशन वाला वैरिएंट ओमिक्रोन भारत में पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने 2 दिसंबर को कर्नाटक में दो ओमिक्रोन केस पाए जाने की पुष्टि की। बता दें कि वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन पहले ही वैरिएंट ऑफ कंसर्न घोषित कर चुका है।
पिछले 24 नवंबर को साउथ अफ्रीका में पहला केस मिला था। इसके बाद से एक हफ्ते के अंदर ही भारत, अमेरिका, जर्मनी, फ्रांस समेत दुनिया के 30 देशों में ओमिक्रोन के केस मिल चुके हैं।
बीएमसी ने कहा है कि 10 नवंबर से 2 दिसंबर के बीच मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे 9 अंतरराष्ट्रीय यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उनके नमूने जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं। इनमें दक्षिण अफ्रीका से भी एक यात्री आया है। बाकी अन्य देशों से हैं।
पिछले 24 घंटों में 9,216 नए कोविड मामले आए सामने
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 9,216 नए केस सामने आए हैं। रिकवरी रेट की बात करें तो यह 98.35 फीसद है। पिछले 24 घंटे में 8,612 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए है। भारत में अबतक कुल 3,40,45,666 लोग ठीक हो चुके हैं। वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.84% है जो कि पिछले 19 दिनों से 1 फीसद से नीचे है। अबतक कुल 125.75 करोड़ वैक्सीनेशन हो चुका है।
देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन केस आने के बाद अब पड़ोस में भी सख्ती देखने को मिल रही है। कोविड के ओमिक्रोन वैरिएंट के मद्देनजर नेपाल ने हांगकांग सहित 9 देशों से आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया है।