देश में कोरोना संकट, किसान आंदोलन और बॉर्डर पर चीन संकट, देश में बढ़ी बेरोजगारी के बीच भी पीएम मोदी की लोकप्रियता बरकरार है। देश में व्यापत कोरोना महामारी और दिल्ली बॉर्डर हो रहे किसान आंदोलन के बीच भी 74 फीसदी लोग पीएम मोदी के कामकाज को सही मानते हैं।
3 से 13 जनवरी के बीच इंडिया टुडे की ओर किए सर्वे में पीएम मोदी अब भी टॉप पर स्थित हैं। अगर अभी लोकसभा चुनाव होते हैं तो बीजेपी नरेंद्र मोदी के चेहरे के साथ आसानी से बहुमत जुटा लेगी। वहीं सीएम की बात करें तो योगी आदित्यनाथ एक सीएम के रूप में लोगों की पहली पसंद हैं।
सर्वे में 74 फीसदी लोग पीएम मोदी के कामकाज से संतुष्ट हैं। 30 फीसदी लोगों ने मोदी सरकार के कामकाज को बहुत अच्छा में रेटिंग दिया है जबकि 44 फीसदी ने अच्छा में रेटिंग दिया है।
सर्वे के अनुसार, 66 प्रतिशत लोग एनडीए सरकार से संतुष्ट हैं। इसके अलावा 17 फीसदी लोग पीएम मोदी के कामकाज को औसत मानते हैं जबकि मात्र 8 फीसदी ही खराब मानते हैं।
मोदी सरकार के मंत्रिमंडल की बात करें तो 39 फीसदी के साथ अमित शाह टॉप पर हैं। वहीं राजनाथ सिंह को 14 फीसदी लोगों ने बेहतर माना है। मोदी सरकार में मंत्री नितिन गडकरी को 10 फीसदी लोगों ने अच्छा माना है।
कोरोना संकट के बीच कुछ नेताओं वैक्सीन को लेकर आपत्तियाँ जताई थी। लेकिन सर्वे में 76 फीसदी लोग वैक्सीन लेना चाहते हैं जबकि 21 फीसदी इसके खिलाफ हैं। इसके साथ-साथ 92 फीसदी लोग चाहते हैं कि कोरोना की वैक्सीन उन्हें फ्री में मिले।