Baroda Bypoll 2020: हुड्डा ने कहा बरोदा से होगी बदलाव की शुरुआत, भाजपा बोली- कांग्रेस देख रही मुंगेरीलाल के सपने

0
29

बरोदा हलका के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी योगेश्वर दत्त के चुनाव प्रचार के लिए भाजपा व जजपा के कई दिग्गज नेता शुक्रवार को मैदान में उतरे। संगठन के नेताओं ने कांग्रेस और अन्य दलों को चौतरफा घेरा। रोहतक से सांसद डा. अरविंद शर्मा ने शहर में बरोदा रोड स्थित भाजपा कार्यालय में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि कांग्रेस उपचुनाव में मुंगेरीलाल के सपने देख रही है। अरविंद शर्मा ने कहा कि भाजपा ने बरोदा के उपचुनाव में ऐसी शख्सियत को मैदान में उतारा जिन्होंने पूरे विश्व में देश का नाम रोशन किया है। पार्टी के प्रत्याशी ओलंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त ने जिस तरह से खेलों में देश का नाम रोशन किया उसी तरह से बरोदा का चुनाव जीत कर यहां काम करवाएंगे और क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे।

उन्होंने कहा कि बरोदा का विकास में पिछड़ेपन को दूर करने का समय आ गया है और बरोदा की जनता को सोच समझ कर मतदान करना होगा। डा. शर्मा ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर बरोदा की विकास में अनदेखी का आरोप लगाया। कुरुक्षेत्र के सांसद नायब सैनी ने गांव सैनीपुरा में ग्रामीणों को संबोधित किया और योगेश्वर दत्त के लिए वोट मांगे। उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है। प्रदेश सरकार में मंत्री बनवारी लाल ने कहा कि कांग्रेस की काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ेगी।

कांग्रेस छोड़ भाजपा में आए प्रदीप सांगवान ने भी योगेश्वर के लिए वोट मांगें। जजपा के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा. केसी बांगड़ ने भी कई गांवों में सभाएं संबोधित की और गठबंधन के उम्मीदवार को जिताने की अपील की। योगेश्वर दत्त ने भी ग्रामीणों से जनसंपर्क करके की अपील की। उन्होंने कहा कि एक बार मौका दें काम न करूं तो आगे बदल देना।