किसान आंदोलन और प्रधानमंत्री द्वारा कृषि कानूनों की वापसी के ऐलान के बाद आज लोकसभा में कृषि कानून वापसी बिल पास हो गया। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने हंगामे के बीच लोकसभा में यह बिल पेश किया गया था। इस दौरान विपक्ष दल बिल पर चर्चा के लिए अड़े रहे।
कृषि कानून वापसी बिल पास होने के बाद लोकसभा की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया। इससे पहले संसद की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू हुई थी, लेकिन विपक्षी सांसदों के हंगामे के बाद दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया था।
बता दें कि कृषि कानून वापसी बिल के अलावा इसके अलावा इस सत्र में सरकार 36 बिल लेकर आ रही है। विपक्ष संसद सत्र में कोविड से मरने वालों के परिजनों के लिए मुआवज़े का मुद्दा भी उठा सकती है। विपक्ष की कोशिश एकजुट होकर पेगासस, सीमा पर चीन की आक्रमकता और पेट्रोल-डीज़ल समेत ईंधन की बढ़ती क़ीमत पर भी सरकार को घेरने की होगी।