ओमिक्रोन के खतरे के बीच बीते 24 घंटों में आए 8,439 नए कोरोना केस

0
16
कोरोना वायरस महामारी

देश में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले बढ़ने लगे हैं। सबसे पहले यह वायरस कर्नाटक में मिला था। इसके बाद ओमीक्रोन कर्नाटक, महाराष्ट्र समेत 5 राज्यों में फैल चुका है। अबतक ओमिक्रोन के 23 केस सामने आ चुके हैं। इसको देखते हुए केंद्र और राज्य सरकार सतर्क हैं।

ओमिक्रॉन के खतरे के बीच आदित्य ठाकरे ने केंद्र सरकार से वैक्सीन की बूस्टर डोज की मांग की है। भारत में बीते एक दिन में कोविड-19 के करीब 8,439 नए मामले सामने आने आए हैं, जबकि 24 घंटे में कोरोना की चपेट में आए 195 मरीजों की जान गई है।

बीते 24 घंटों में कोरोना की स्थिति

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry of India) के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे में 9,525 कोरोना मरीज रिकवर/डिस्चार्ज हुए हैं। देश में कोविड से 195 मरीजों की जान भी गई है।

  • बीते 24 घंटे में आए कुल नए केस- 8,439
  • बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए – 9,525
  • बीते 24 घंटे में हुई कुल मौतें- 195
  • भारत में कोरोना के अब कुल एक्टिव केस- 93,733
  • कुल वैक्सीनेशन- 129.5 करोड़

बता दें कि ओमिक्रोन का केस मिलने के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस कोरोना वेरिएंट को वेरिएंट ऑफ कंसर्न घोषित किया है। दक्षिण अफ्रीका से फैले कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant) को लेकर एक ओर जहां दहशत का माहौल है तो दूसरी ओर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने बच्चों में संक्रमण को लेकर एक अहम जानकारी साझा की है।WHO के यूरोप ऑफिस ने मंगलवार को बताया कि 5 से 14 साल के बच्चों में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है।