यूपी में रुक नहीं रहे अपराध, बाराबंकी में गैंगरेप के बाद दोस्‍त ने ही की नाबालिग की हत्‍या

0
36

उत्‍तर प्रदेश में नाबाल‍िग बच्चियों से होने वाले अपराध रुक नहीं रहे हैं. यूपी के बाराबंकी में एक नाबा‍लिग लड़की को उसके दोस्‍त ने ही गैंगरेप के बाद मार डाला क्‍योंकि लड़की घरवालों के दबाव में उससे मिलने से इनकर कर रही थी. हापुड में एक 14 साल की बच्‍ची के गर्भवती होने पर आज गैंगरेप का मुकदमा कायम हुआ और बांदा में कल गायब हुए एक 8 साल के बच्‍चों को मारकर गांव के तालाब के किनारे फेंक दिया गया.बाराबंकी में एक 17 साल की लड़की को उसके दोस्‍त ने गैंगरेप के बाद मारकर नहर में फेंक दिया. लड़की घर से गायब थी, घर वालों ने रिपोर्ट लिखाई तो पुलिस उसके दोस्‍त को पकड़ लाई. जब सख्‍ती से पूछताछ की गई तो उसने जुर्म कबूल कर दिया. लड़की को घर वाले उस लड़के से मिलने से रोक रहे थे, इसलिए अपने दोस्‍त के साथ मिलकर उसने यह जघन्‍य अपराध कर डाला. दोनों आरोपियों को अरेस्‍ट कर लिया गया है. उन पर गैंगरेप और हत्‍या का केस दर्ज किया गया है. लड़की के भाई ने बताया, ‘रेप के बाद हत्‍या करके नहर में डाल दिया तब हमें लाश मिली.’ यह पूछने पर क्‍या पुलिस को यह बात बताई तो उन्‍होंने कहा कि पुलिस को सूचना की थी कि नहर में लाश पड़ी हुई तो वे 10-11 बजे पहुंचे.

ऐसी ही एक घटना में हापुड़ में एक मजदूर की 14 साल की बेटी जब गर्भवती हो गई तब लड़की ने अपने साथ हुए गैंगरेप की कहानी घरवालों को बताई. उसने बताया कि वह पड़ोस के एक घर में RO का पानी मांगने गई थी जहां दो लड़कों ने उसके साथ रेप किया. घर वालों की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर दी है. लड़की के पिता ने बताया, ‘हमें कुछ पता नहीं था, हम मजदूर है वे दबंग और पैसे वाले हैं. हम बहुत कमजोर हैं. हमें छह महीने बाद तक पता चला जब लड़की ने बताया कि उसे पेट में दर्द रहता है. हमने जब लड़की से पूछताछ की तो उसने दोनों आरोपियों का नाम बताया.’